मेरठ, मई 28 -- कोतवाली स्थित ऊंची मस्जिद गुज़री बाजार में बुधवार को चांद कमेटी की बैठक हुई। चांद दिखाई देने पर ऐलान शहर काजी डॉ. सालिकीन सिद्दीकी ने किया। कहा कि ईद-उल-अजहा का त्योहार सात जून (दस जिलहिज्जा)को मनाया जाएगा। चांद कमेटी की बैठक दुआ के साथ खत्म हुई। बैठक में नायब शहर काजी जैनुर राशिदीन सिद्दीकी, जमीयत उलमा शहर महामंत्री कारी सलमान कासमी, कारी अनवार अहमद , कोषाध्यक्ष हाजी शीराज रहमान, साबिर खान, आदिल चौधरी, सलमान सब्जवारी, मुफ्ती रिजवान, कारी जाबिर, हाजी इरशाद अहमद, मौलाना शाहजाद, अख्तर आलम, आफताब आलम, आदिल अंसारी, इकराम इलाही, हारून राईन, मोहम्मद फरमान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...