लखनऊ, अगस्त 24 -- बारावफात के महीने का आगाज हो गया है। मरकजी चांद कमेटी महल के सदर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ऐलान किया कि रविवार को रबीउल अव्वल का चांद हो गया है। इसलिए रबीउल अव्वल की पहली तारीख सोमवार को होगी और मीलादुन्नबी पांच सितम्बर को होगा। वहीं मरकजी शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने भी रबीउल अव्वल का चांद दिखने की सूचना दी। मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि अय्यामे अजा का आखिरी दिन एक सितम्बर और ईदे जहरा दो सितम्बर को होगी। चांद दिखने से तय हो गया है कि बारावफात का पर्व पांच सितम्बर को मनाया जाएगा। इस दिन शहर में दो बड़े जुलूस निकलेंगे। जुलूस मदहे सहाबा और जुलूस ए मोहम्मदी दोनो ही तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...