सीतापुर, जून 26 -- सीतापुर। मोहर्रम का चांद दिखते ही गम का माहौल हो गया। रात आठ बजे पुराने सीतापुर के क़ज़ियारा स्थित बड़ा इमामबाड़ा में एक मजलिस हुई। मजलिस जनाब मेंहदी रज़ा साहब ने पढ़ी। बाद मजलिस उसी इमाम बाड़े से जुलूस अलम निकला गया। जिसमें सादिक रज़ा, अंजार सीतापुरी, नज़ीर मुक़बिल, ज़मान, नौहाख्वानी की। जुलूस मे सैकड़ो की संख्या मे लोग या हुसैन या हुसैन कहते हुए मातम करते हुए जुलूस अपने तय रास्तों मोहल्ला क़ज़ियारा, बंगला, शेखसराय से निकला और बाद मे बड़े इमामबाड़े पहुंचा। जहां जुलूस का समापन हुआ, इस जुलूस मे सैकड़ों की संख्या मे लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...