जामताड़ा, मार्च 2 -- जामताड़ा। चांद नजर आते ही पूरे जिले भर कि मुस्लिम धर्म अविलंबियों के चेहरे पर खुशियों की लहर दौड़ गई। रमजान का मुबारक महीना शुरू होते ही मुस्लिम समुदाय में एक नया जोश भर गया है। जैसे ही आसमान में रमजान का चांद नजर आया, शहर की मस्जिदों से अल्लाहु अकबर की सदाएं गूंज उठीं। मुसलमानों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी और रातभर इबादत का सिलसिला जारी रहा। माह-ए-रमजान को इस्लाम का सबसे पाक महीना माना जाता है। जिसमें रोज़ेदार फज्र से लेकर मगरिब तक भूख-प्यास सहकर अल्लाह की रहमत और बरकत की तलब करते हैं। इस दौरान मस्जिदों में पांच वक्त की नमाज के साथ-साथ तरावीह की विशेष नमाज भी अदा की जाएगी। जिसमें कुरआन की तिलावत की जाएगी। रमजान का चांद दिखते ही बाजारों में रौनक दिखने लगी। सेहरी और इफ्तार के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं। दूध, खजूर, फ...