सीतापुर, मार्च 1 -- सीतापुर, संवाददाता। माहे रमजान के चांद का दीदार शनिवार को हो गया है। पहला रोजा रविवार को रखा जाएगा। इबादत का महीना शुरु होते ही शहर के पुराने इलाके कजियारा, मोहल्ला शेख सराय, फत्तन सराय, मन्नी चौराहा और कोट का मिजाज बदल गया है। पहले रोजे की सहरी के लिए दुकानों पर भीड़ बढ़ गई है। आमतौर पर शाम के समय दुकानों के बंद हो जाने से चौराहों पर भीड़ कम हो जाती थी, लेकिन शनिवार देर शाम से ही सड़कों पर खूब चहल-पहल देखने को मिली। जो खाने के होटल, रेस्त्रां आदि रात लगभग 10 बजे तक बंद हो जाते थे, वह सहरी तक खुले रहे। रोजेदारों ने एक दिन पहले घरों की साफ-सफाई की। ताकि रोजे की हालत में ज्यादा मेहनत करने से बचा जा सके। साथ ही सहरी और अफ्तार के लिए भी पहले ही खरीद-फरोख्त कर ली गई है। वहीं रमजान के पाक महीने में दुकानदारों ने रोजदारों के लिए ...