भागलपुर, जुलाई 31 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता पटना के शिव भक्त बुधवार को 14 फीट के चांदी से बने आकर्षक कांवर लेकर बाबाधाम के लिए प्रस्थान किये। पटना दरियापुर से आए कांवरिया परदेशी बम ने बताया कि 25 वषों से लगातार चांदी से बना कांवर लेकर अजगैवीनाथ धाम पहुंचते हैं और जहां से गंगाजल भरकर चार दिन में यात्रा पूर्ण कर बाबा भोले पर जलाभिषेक करते हैं। उन्होंने कहा कि यह कांवर 14 फीट लंबा है और पूरे चांदी का बना हुआ है। इस कांवर को बनाने में लाखों रुपये खर्च आया है। उन्होंने कहा भगवान भोलेनाथ की दया से सब कुछ है। अब सिर्फ बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने सपरिवार जाते है। इस आकर्षक कांवर को देखने की भीड़ लगती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...