मुरादाबाद, अगस्त 13 -- मुरादाबाद। जन्माष्टमी के बाजार से सर्राफा बाजार भी खूब गुलजार हो रहा है। जहां सामान्य बाजार में जन्माष्टमी का सामान 50 रुपये से 500 रुपये तक मिल रहा है। वहीं महंगी होने के बाद भी चांदी के लड्डू गोपाल, चटाई, पालने, बांसुरी, सिंहासन, राधा कृष्ण की प्रतिमाएं, भोग बर्तन आदि की खूब बिक्री हो रही है। हालांकि 2020 में चांदी की कीमत 68000 रुपये किलो थी। मगर पिछले पांच साल में चांदी की कीमत लगभग दो गुनी हो गई है। इस जन्माष्टमी पर चांदी की कीमत 1,14,000 प्रति किलो पहुंच गई है। सर्राफा कारोबारी अमित गुप्ता ने बताया चांदी की कीमत बढ़ने के बाद भी खरीदारी पर असर नहीं हैं। कुछ लोग हल्का-भारी तो देख रहे हैं। मगर खरीदारी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...