बुलंदशहर, अक्टूबर 9 -- गुलावठी। गुलावठी में करवा चौथ की खरीदारी करने आई एक महिला का चांदी के आभूषण से भरा बटुआ गायब हो गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सिरोधन निवासी राजेशवती पत्नी योगेश सिह अपनी पोती कनिष्का पुत्री हरीश राणा के साथ गुलावठी बाजार से करवा चौथ का सामान खरीदने आयी थी। महिला ने बाजार से 4 जोड़ी चांदी की बिछुआ खरीदे और उन बिछुओ को दो-दो जोड़ी अलग अलग कपड़े के छोटे बटुआ में रखकर अपने थैले में रख लिया। महिला टंकी अड्डे से ई- रिक्शा में बैठकर अपने गांव सिरोधन जा रही थी। धौलाना अड्डे से 2 महिलाएं एक छोटी बच्ची के साथ ई रिक्शा में बैठी तथा थोड़ी आगे जाकर यह दोनो महिलाये छोटी बच्ची के साथ ई रिक्शा से उतर गयी। महिला को शक हुआ तो मेने अपना सामान चैक किया तो उसने देखा कि थैले में रखे उसक...