मुजफ्फर नगर, अगस्त 8 -- रक्षाबन्धन पर्व पर बहनें इन दिनों अपने भाइयों की कलाई के लिए बाजारों में पहुंचकर राखियों की खरीदारी कर रही हैं। अब बहनों अपने भाइयों के लिए चांदी की राखियों का अधिक क्रेज बढ़ता जा रहा है। इसी को ध्यान में रखकर सर्राफा बाजार में सर्राफा व्यापारियों द्वारा दुकानों पर सुंदर व आकर्षक राखियां बेची जा रही है। सर्राफा बाजार में कई प्रकार की राखियां इन दिनों काफी मात्रा में खरीद जा रही हैं। रक्षा बन्धन का पर्व भी अब हाईटेक हो गया है। इस पर्व पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बंधाने के लिए बाजारों से सुंदर डिजाइन वाली राखियां खरीद रही हैं, तो बहुत बहनें अब सर्राफ बाजार से चांदी की राखियां काफी मात्रा में खरीद रही हैं। इन दिनों बाजार में नए-नए डिजाइन की चांदी की राखियां उपलब्ध हैं। सर्राफा कारोबारी स्वराज वर्मा ने ब...