मथुरा, जनवरी 4 -- थाना गोविंद नगर अंतर्गत शहर की घनी आबादी वाले लाल दरवाजा क्षेत्र में चांदी कारोबारी के यहां लूट कर हत्या की घटना से सनसनी फैल गयी। मौके पर व्यापारियों का जमघट लग गया। कनपटी पर छेद मिलने की वजह से गोली मारकर हत्या करने की आशंका है। बुलेट न मिलने से पुलिस एक्स-रे करा रही है। एसपी सिटी ने मौका मुआयना कर खुलासे में छह टीमें लगाई हैं। फोरेंसिक टीम ने मौके से जांच को नमूने लिए हैं, जबकि पुलिस टीमें सर्विलांस, लोकल इंटेलीजेंस की मदद से हत्यारोपियों की तलाश कर रही हैं। शक के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शहर के घनी आबादी वाले तेलीपाड़ा, लाल दरवाजा, गोविंद नगर निवासी सतीश चंद्र गर्ग (62) घर पर ही ग्राउंड फ्लोर पर बने कमरे में गद्दी डाल कर चांदी के रॉ-मैटेरियल व चांदी की पायल का कारोबार करते थे। बरा...