नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- चांदी आज भी गदर काट रही है। चांदी की कीमतों ने आज सोमवार को एक नया इतिहास रच दिया है। अमेरिकी ब्याज दरों में और कटौती की संभावना तथा निवेशकों के पनाहगार परिसंपत्तियों में रुचि बने रहने से चांदी और सोने समेत सभी कीमती धातुओं में तेजी देखी गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर, चांदी के मार्च फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट सुबह लगभग 9:15 बजे 2.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,13,412 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। इससे पहले, सत्र के दौरान यह 2,13,844 रुपये प्रति किलोग्राम के अपने नए ऑल टाइम हाई को छू चुका था। सोने के फरवरी फ्यूचर्स भी 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,35,224 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मजबूत बने हुए थे। कई एक्सपर्ट्स ने संभावना जतााई है कि चांदी बहुत जल्द 2.50 लाख रुपये प्रति किलो का स्तर भी छू लेगी।अंतरराष्ट्रीय बाजा...