सुल्तानपुर, सितम्बर 13 -- चांदा, संवाददाता। बीती रात चोरों ने एक निजी विद्यालय को निशाना बनाया। चोरों ने कीमती सामान समेत अभिलेख भी गायब कर दिए। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। स्थानीय चांदा कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर कमैचा में स्थित सीबीएम पब्लिक स्कूल में शुक्रवार की रात गेट से फांदकर अंदर घुसते हुए आफिस के दरवाजे का ताला तोड़कर उसमे मौजूद समस्त विद्यालयीय अभिलेख, रजिस्टर, जीएसटी फ़ाइल, बाल्टी, मग, बैग चुरा ले गये। जब शनिवार की सुबह विद्यालय खोलने के समय स्टाफ पहुंचा तो यह सब देख कर दंग रह गया। मामले की लिखित तहरीर विद्यालय के संचालक ईशीपुर निवासी इंद्रकेश मिश्र द्वारा चांदा कोतवाली में दी गयी है। वहीं दूसरी तरफ ग्रामसभा शेरपुर परशरामपुर पंचायत भवन में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने खिड़की का ग्रिल काटा परन्तु चोरी कर...