मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 1 -- कोतवाली क्षेत्र के चांदसमंद गांव में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। हमले में एक पक्ष से दो लोग घायल हुए। घायल पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर तमंचे से युवक पर गोली चलाने का आरोप लगाते हुए ने हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव चांदसमंद निवासी प्रमोद पुत्र सतबीर ने बताया कि मंगलवार की रात को अपने पुत्र विनीत व जितेन्द्र पुत्र टिकम सिंह, रणसिंह पुत्र सतबीर के साथ अपने मकान के सामने रास्ते पर बिजली के खंबे के नीचे खडे होकर बाते कर रहे थे। इसी दौरान गांव निवासी रितिक अपने दोस्त सचिन निवासी सकौती पिलोना मेरठ से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। रितिक ने बेटों पर लाठी डंडो से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जबकि उस...