वाराणसी, जुलाई 6 -- चांदमारी। भोजूबीर- सिंधोरा मार्ग पर नटिनियादाई तिराहे के पास फिर सड़क धंस गई है। रविवार को करीब तीन फीट सड़क धंसने से यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने गड्ढे के आसपास ईंटों से घेराव कर दिया है। इस मार्ग पर यातायात का काफी दबाव रहता है। अक्सर जाम भी लगता है। कुछ माह पहले नटिनियादाई से चांदमारी तक जल निगम ने सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदाई किया था। देर रात तक मौके पर पीडब्ल्यूडी या जल निगम की टीम नहीं पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...