देवरिया, जुलाई 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। कानून व्यवस्था बेहतर करने के लिए सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अब कोतवाली देहात बनाने की पहल तेज हो गई है। इसके लिए चांदमारी की भूमि को चिन्हित किया गया है। शासन से नामांतरण होने के बाद अब पुलिस विभाग की तरफ से पुलिस मुख्यालय प्रस्ताव भेजा गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही इसके लिए शासन से मंजूरी मिल जाएगी। कोतवाली देहात में 67 गांवों को शामिल करने का खाका तैयार किया गया है। जिले में कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए 2021 के बाद चार थाने बनाए गए हैं, जिसमें महुआडीह, बरियारपुर, सुरौली, श्रीरामपुर थाने शामिल हैं। जबकि 2021 से ही कोतवाली देहात थाना बनाने की कवायद पुलिस विभाग की तरफ से शुरू हुई। लेकिन भूमि नहीं मिली। इसलिए अन्य थानों के साथ इस थाने का प्रस्ताव नहीं भेजा जा सका। डेढ़ ...