बिजनौर, जून 23 -- चांदपुर में रविवार को आसमान में बादल छाए रहे और बारिश का इंतजार करते रहे। बादल छाने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। लगातार भीषण गर्मी पिछले कई दिन से रविवार की सुबह से ही बादल छाए रहे। दोपहर तक बादल की घटा छाए रही। लगा की बारिश होने वाली लेकिन दो चार बूंद ही दिखाई दी। आसमान से बादल उतर गए जिससे लोग मायूस रह गए। दोपहर बाद बादल छटने के बाद उमस महसूस हुई, हलांकि बताया जा रहा की चांदपुर के आसपास के क्षेत्र में बारिश हुई। चांदपुर के लोग बारिश से अछूता रह गया। आसमान में बादल होने से फिलहाल भीषण गर्मी से लोगो को राहत भी महसूस हुई। लोग अपने मोबाइल में भी बारिश की अपडेट भी देखते रह गए। उधर पैजनिया, नूरपुर क्षेत्र में भी सुबह करीब 8 बजे बारिश हुई बारिश होने से लोगो के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। बारिश होने से फसलों को भी फायदा पहुंचा।...