भागलपुर, जनवरी 17 -- कहलगांव ,निज प्रतिनिधि रसलपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर मुनि टोला में शुक्रवार को 18 वर्षीय युवती का शव घर में फंदे ले लटका मिला। मृतका की पहचान स्व. सुबोध मुनि की पुत्री मनीषा कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, मनीषा की मां ने पति के निधन के बाद दूसरी शादी कर ली थी। मनीषा अपने दादा-दादी के साथ रहती थी। घटना के समय दादा झालमूढ़ी बेचने बाहर गए हुए थे, जबकि दादी बहियार में बकरी चराने गई थीं। घर में मनीषा अकेली थी। इसी दौरान किसी तरह का हल्ला सुनकर आसपास के लोग और परिजन घर पहुंचे। उन्होंने फंदा काटकर मनीषा को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही रसलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में मृतका की मां भी घटनास्थल पर पहुंची। जिससे पुलिस ने पूछताछ की। रसलपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह न...