समस्तीपुर, नवम्बर 10 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर कॉलेज परिसर के बाहर चांदनी चौक व कन्हैया चौक तक बैरिकेडिंग की जा रही है। मतगणना स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों यथा प्रत्याशी, उनके अधिकृत एजेंट, पर्यवेक्षक, मतगणना कर्मी, प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी तथा मीडिया प्रतिनिधि को ही प्रवेश मिलेगा। अफवाह फैलाने या अवांछित गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। मतगणना के दिन वज्रगृह प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ खोला जाएगा। सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के आरओ, एआरओ और निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक मौजूद रहेंगे। मतगणना पूर्ण होने के बाद ईवीएम को फिर से स्ट्रांग रूम में सील कर सुरक्षित रखा जाएगा। तीन स्तरीय सुरक्षा व बारीकी से की जा रही मॉनिटरिंग के बीच जिले के सभी विधानसभा ...