उरई, दिसम्बर 26 -- कोंच। कोंच तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चांदनी धाम में परंपरागत मेले का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। सद्गुरु चांदनी धाम में आयोजित इस मेले में दूरदराज के क्षेत्रों से आए हजारों साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। मेले के दौरान आयोजक संस्था की ओर से ब्राह्मणों एवं साधु समाज के लगभग पन्द्रह सौ लोगों को कंबलों का वितरण किया गया। मेले के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ-साथ साधु-संतों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में अनुशासन और व्यवस्थाओं की सराहना सभी ने की। कंबल वितरण कार्यक्रम में सद्गुरु इंटर कॉलेज चांदनी के प्रबंधक संतोष शुक्ला, संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुरुद्ध तिवारी, डॉ. उमेशनंद शास्त्री, डी.के. श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य अखिल कुमार सहित अन्य ग...