मुजफ्फरपुर, मार्च 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। चांदनी चौक पर अराजक व्यवस्था जानलेवा बन गई है। मुख्य लेन पर ट्रकों के अवैध पार्किंग के कारण कब्जा है। सर्विसलेन गैराज बन गया है। ट्रांसपोर्टर और गैराज वाले पूरी सड़क पर गाड़ियां खड़ी करके रखते हैं। इस कारण वाहनों को निकलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती है। ओवरब्रिज के नीचे मुहाने पर बैरिया की ओर से आने वाली बस का अवैध पड़ाव है। दबंग बस मालिकों की बसें दिनभर रास्ता घेरकर खड़ी की जाती है। इससे यहां पर साल भर जाम की समस्या बनी रहती है। कई बार हादसे में मौत हो चुकी है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी यहां की अराजक स्थिति पर सख्त कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। शनिवार को हादसे के बाद मौके पर जुटी आक्रोशित भीड़ ने इस मुद्दे को उठाया। लेकिन, मौके पर पहुंची पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया। ट्रक और ई-रिक्श...