दिल्ली, सितम्बर 28 -- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चांदनी चौक की 70 दुकानों पर सीलिंग का खतरा बढ़ गया है। ये दुकानें कटरा नील, गली घंटेश्वर आदि क्षेत्रों में स्थित हैं। सुप्रीम कोर्ट ने बीते 22 सितंबर को इस मामले में सुनवाई के दौरान स्पष्ट आदेश दिया कि निचली अदालतों से मिले स्टे आदेश 31 दिसंबर तक की वैध माने जाएंगे। ऐसे में दुकानदारों की चिंताएं बढ़ गई हैं। वे अब सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे। चांदनी चौक स्थित इन दुकानों को दिल्ली नगर निगम (MCD) पहले ही सीलिंग की नोटिस दे चुका है। निचली अदालतों के स्थगन आदेश के कारण सीलिंग की प्रक्रिया अभी तक रुकी है। आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है। इस मामले में चांदनी चौक के तीन दुकानदारों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रकरण में एमसीडी से रिपोर्ट मांगी...