आदित्यपुर, अगस्त 17 -- चांडिल। चांडिल थाना क्षेत्र के रांची-टाटा हाइवे स्थित गिरिधारी होटल के पास ईचागढ़ के गौरांगकोचा से जरियाडीह स्थित एक होटल में खाना खाने जा रहे स्विफ्ट कार सवार युवकों ने सड़क किनारे कल्वर्ट को जोरदार धक्का मार दिया जिससे कार में सवार ईचागढ़ के गौरांगकोचा के रहने वाले युवक मेराज, अरमान, मुन्ना और साजिद गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के वक्त पास से गुजर रहे झामुमो केंद्रीय सदस्य ओम प्रकाश लायक ने घायलों को कार से बाहर निकाला तथा पुलिस की सूचना देने के बाद एम्बुलेंस से सभी घायलों को एजीएम भेज दिया जहां से उसे टीएमएच भेज दिया गया। घटना शनिवार की देर शाम सात बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की काफी रफ्तार थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...