आदित्यपुर, जुलाई 26 -- चांडिल। चांडिल-कांड्रा सड़क मार्ग पर जाने को अगर आप सोच रहे हैं तो जरा संभल के! वरना जिंदगी से हाथ धोना पड़ सकता है। थोड़ी सी लापरवाही आपकी जिंदगी को गच्चा दे सकती है। रात्रि में इस सड़क से होकर गुजरना यानी मौत को दावत देने जैसा है। चांडिल को जिला मुख्यालय सरायकेला से सीधे तौर पर जोड़ने वाले चांडिल-कांड्रा सड़क मार्ग पर चार किलोमीटर की दूरी में मौत नाचती है। गड्डों की वजह से चांडिल-कांडा सड़क मार्ग पर पिछले एक साल के भीतर करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की सड़क हादसे में जान जा चुकी है। सड़क की दुर्दशा को देख लोग कहते हैं कि सड़क पर गड्ढे है या गड्ढे में सड़क। सड़क की यह बदतर स्थिति जिम्मेदारों की गंभीरता पर सवाल खड़े कर रही है। चांडिल से मानिकुई के बीच की सड़क बेहद ही जर्जर एवं खस्ताहाल हो चुकी है। इस सड़क पर सैकड़ो...