दरभंगा, सितम्बर 27 -- केवटी। पिंडारुच दुर्गा पूजा समिति की ओर से आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान बीते शुक्रवार को चहुटा ने घाट भटरा को तीन विकेट से पराजित कर दिया। पिंडारुच के बलुआहा स्टेडियम में दूधिया रोशनी में चहुटा और घाट भटरा के बीच खेले गये टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान टॉस जीतकर चहुटा ने पहले बल्लेबाजी घाटभटरा को करने के लिए दिया और स्वयं बॉलिंग करने का निर्णय लिया। घाट भटरा ने निर्धारित आठ ओवरों में आठ विकेट खोकर 42 रन बनाए। जबाब में खेलते हुए चहुटा की टीम ने सात विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब विजेता टीम के आलोक कुमार व मैन ऑफ द सीरीज अंकित कुमार को दिया गया। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें शामिल हुई थीं। अंपायरिंग राजेश झा व अभिषेक चौधरी ने किया। कमेन्ट्री भवन चौधरी कर रहे थे। मैच का ...