सीतामढ़ी, जनवरी 15 -- सीतामढ़ी। जिले में मकर संक्रांति का पर्व बुधवार को परंपरागत ढंग से हर्षोल्लास के साथ धूम धाम से मनाया गया। वैसे कुछ जगहों पर गुरुवार को भी संक्रांति पर्व मनाए जाने की खबर है।ज्योतिषाचार्य के मुताबिक बुधवार को दोपहर 12 बजे के बाद ही शुभ काल का मुहूर्त है जो दिन भर रहेगा। जबकि गुरुवार को 12 बजे दिन तक ही मुहूर्त है।इसीलिए ज्यादातर लोगों ने बुधवार को ही संक्रांति का पर्व मनाया।सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने नदी,तालाब व विभिन्न घाटों सहित सीता कुंड में आस्था की डुबकी लगाई।दिनचर्या से निपटने के बाद मंदिरों में जाकर विधि विधान से पूजा की।सबसे पहले लोगों ने अपने कुल देवता को तिल,गुड़ व आदि अर्पित किया। संक्रांति पर दान पुण्य करने का महत्व है तो लोगों ने इसकी परंपरा निभाई।कई लोगों ने इस अवसर पर सत्यनारायण भगवान की पूजा की।एक भक्त न...