पीलीभीत, दिसम्बर 8 -- पीलीभीत। रविवार को सैलानियों की संख्या बढ़ी रही। कोहरे के अलावा ईवनिंग सफारी को लेकर भी लेागों में क्रेज रहा। यह कौतूहल उस वक्त और बढ़ गया कि जब नहर के किनारे मदमस्त भाव से होकर घूमते दिखे बाघ के दर्शन सैलानियों को हो गए। सैलानियों ने इसकी वीडियो और फोटो लेकर सोशल मीडिया पर खूब वायरल की। जंगल में वीकेंड और वीक डे के अंतर्गत सैलानियों के पहुंचने का सिलसिला चल रहा है। पर शनिवार और रविवार को मानों अधिक सैलानियों का दल पहुंचता है। इसी क्रम में रविवार को देशी और विदेशी सैलानी पहुंचे। इसी क्रम में जंगल में बाघ दिखना अपने आप में चार्म भरा रहा। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने बताया कि सैलानियों के आने जाने का सिलसिला लगातार बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...