आगरा, सितम्बर 10 -- रोटरी क्लब ऑफ आगरा रॉयल की ओर से वस्त्र एवं चश्मे का वितरण आकांक्षा प्राइमरी स्कूल में कराया गया। जिन बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया था, उन्हें चश्मे पहनाए गए और बच्चों को नए वस्त्र वितरित किए गए। संस्था ने 500 जोड़ी वस्त्र बनवाए हैं। बुधवार को प्रथम चरण में 150 वस्त्रों का वितरण किया गया है। संस्था का प्रयास है कि बच्चे दिवाली पर नए वस्त्र पहन सकें। कार्यक्रम में अध्यक्ष मीरा गुप्ता, अनीता पुंडीर, रेखा कपूर, संगीता अग्रवाल, स्नेहलता अग्रवाल, रेनू अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...