पीलीभीत, जनवरी 25 -- गांधी प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। चलो मतदान करे का नारा बुलंद किया। मतदान के महत्व को बताते हुए मतदाताओं को मतदान अवश्य करने का संकल्प दिलाया गया। नाटक मंचन से छात्राओं ने वोट की कीमत के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। इस मौके पर डीएम ज्ञानेंद्र सिंह, डीएओ नरेंद्र पाल, पीडी पवन कुमार सिंह, एआरटीओ वीरेंद्र सिंह, उप कृषि निदेशक राम मिलन सिंह परिहार, डीआईओएस राजीव कुमार, एडीएम प्रसून द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, डीडीओ संजय कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह, एसडीएम पवन कुमार सिंह, सुखवीर सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...