हरदोई, दिसम्बर 28 -- हरदोई। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रविवार को शहर में पदयात्रा निकालकर लोगों से अपने-अपने बूथों पर जाकर वोट बनवाने की अपील की गई। गंगा विचार मंच नमामि गंगे के जिला संयोजक एवं क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष सुशील अवस्थी 'छोटे महाराज' की अगुवाई में सिद्धबली हनुमान मंदिर, बड़ा चौराहा से अटल चौक तक पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा के दौरान "चलो बूथ की ओर" और "वोट बनवाना है" जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। लोगों ने आमजन से अपील की कि वे अपने-अपने मतदान बूथों पर जाकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं। लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता निभाएं। अशोक सिंह आज़ाद, विवेक गुप्ता, अमित दीक्षित, रामजी गुप्ता, रघुवीर सिंह, सुधीर कनौजिया, श्रवण कुमार राठौड़, सुधीर अवस्थी, विवेक सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...