हाथरस, अगस्त 28 -- चलो बुलावा आया है.....मातारानी ने बुलाया है। -(A) मेला पांडाल में बुधवार रात को आयोजित हुआ भव्य देवी जागरण हाथरस। देवी जागरण में बुधवार रात को ब्रज प्रसिद्ध लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में मेला पांडाल में देवी जागरण का आयोजन हुआ। पूरा वातावरण देवी मां की भक्ति में रमा नजर आया। काका की नगरी हाथरस में ब्रज के प्रसिद्ध मेला श्री दाऊजी महाराज की बुधवार को विधिवत शुरुआत हो गई है। मेले में बुधवार की रात को भव्य देवी जागरण का आयोजन हुआ। देवी जागरण का उद्घाटन भाजपा सांसद अनूप प्रधान के प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू,ब्लाक प्रमुख मुरसान रामेश्वर उपाध्याय आदि ने पूजा अर्चना करके किया। मैं मनावा मेरा लाडला गणेश भक्ति गीत गाकर श्याम दहलवी ने देवी जागरण की शुरुआत की। जोत जले महारानी तेरी जोत जले गाया। राधा कृष्ण की आकर्षक व भव्य झांकी...