संभल, जून 3 -- सीता रोड स्थित प्राचीन बगियावाली देवी मंदिर सोमवार को स्थापना दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में सुबह 10 बजे से स्वामी भूमानंद सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। जबकि रात नौ बजे जागरण कर महामाई का गुणगान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल शर्मा ने सभी देवी देवताओं की विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद केजी शर्मा व राजेश शंखधार ने सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण आदि का वाचन किया। मुकेश आचार्य व विशाल शर्मा ने सुंदरकांड पाठ की चौपाइयों को संगीतमय वर्णन किया। इसके बाद मनमोहक भजन प्रस्तुत किए गए। जिसमें केजी शर्मा ने दरबार में माता रानी के दुख दर्द मिटाए जाते हैं, हरिगोपाल शर्मा ने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, राजेश शंखधार ने मैंने सुंदरकांड कराया है, मेरा हनुमान घर आ...