भागलपुर, अक्टूबर 17 -- मीरगंज, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में पुलिस और प्रशासनिक बल अत्यधिक सावधान और अलर्ट मोड में हैं। क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस बल द्वारा इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। जगह-जगह चेकपोस्ट स्थापित किए गये हैं। जहां पुलिस टीमें हर गुजरने वाले वाहन की बारीकी से तलाशी ले रही है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद फ्लाइंग स्कॉट टीम से लगातार वाहनों की सघन जांच की जा रही है। यह टीम क्षेत्र से होकर गुजरने वाले वाहनों पर नजर रख रही है। इसी क्रम में शुक्रवार सरसी मोड़ पर फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने जांच अभियान चलाया। कई वाहनों की तलाशी ली और संदिग्ध वाहनों की गहन जांच की गई। इस दौरान लग्जरी वाहनों पर विशेष नजर रखी गई। जांच के दौरान मीरगंज थानाध्यक्ष रोशन...