खगडि़या, जनवरी 26 -- खगड़िया, नगर संवाददाता एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानों व ओपी द्वारा शनिवार की देर शाम विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहनों के डिक्की आदि की सघन तलाशी ली गई। बताया जा रहा है कि वाहन जांच अभियान से बाइक चालकों में हड़कंप मचा हुआ था। उपराष्ट्रपति के निजी सचिव बनाए जाने पर दी बधाई खगड़िया, नगर संवाददाता नगर पंचायत मानसी के वार्डपार्षद हीरालाल यादव ने आईएएस आ लोक रंजन घोष को उपराष्ट्रपति के निजी सचिव बनाए जाने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि श्री घोष खगड़िया में डीएम रहते हुए कई विकास के कार्यांे का क्रियान्वित अपने देखरेख में करवाया। घुसमुरी विशनपुर से एक वारंटी गिरफ्तार खगड़िया, नगर संवाददाता गंगौर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घुसमुरी विशनपुर से एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष ...