मुजफ्फरपुर, मार्च 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वर्षों पूर्व चलन से बाहर हुए सिक्कों का भाव बढ़ रहा है। बंद होने के समय जिन सिक्कों को कोई पूछने वाला नहीं था, उनकी आज बोली लग रही है। एक पैसा, पांच, दस, बीस पैसे से लेकर चवन्नी, अठन्नी के सिक्के 50 से 200 गुना अधिक कीमत पर मिल रहे हैं। कुछ पुराने सिक्के चार से पांच हजार रुपए तक में भी मिल रहे हैं। शौक और निशानी के तौर पर लोग इसे खरीद रहे हैं। पुराने सिक्कों की मांग को देखकर कई शॉपिंग वेबसाइट्स पर इन सिक्कों का पैकेज बनाकर बेचा जा रहा है। एक पैसे के एक सिक्के की कीमत 499 रुपये से 15 सौ रुपये तक है। जितना पुराना सिक्का, उसकी उतनी अधिक कीमत। एक पैसा से लेकर पांच, 10, 20, 25 और 50 पैसे के सिक्कों का पैकेज सात सौ से तीन हजार रुपए तक में मिल रहा है। कई शॉपिंग साइट्स पुराने सिक्कों की खरीदारी भ...