उरई, नवम्बर 14 -- माधोगढ़। क्योलारी मोड़ पर गुरुवार शाम ट्रैक्टर-ट्राली में धान की बोरियां लादकर कोंच मंडी बेचने जा रहे किसान को हार्ट अटैक आ गया और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंदक में चला गया। गंभीर हालत में किसान को मेडिकल कॉलेज से झांसी रेफर किया गया पर देर रात को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रेंढ़र थाना के खकसीस निवासी 52 वर्षीय रामसिया गुरुवार को ट्रैक्टर ट्राली में धान की बोरियां लादकर कोंच मंडी बेचने जा रहे थे। जैसे ही वह ट्रैक्टर लेकर क्योलारी मोड़ के पास पहुंचे तो उन्हें अटैक आ गया। इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंदक में चला गया। इस कारण किसान भी घायल हो गया था। मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और पुत्र अनिल को सूचना दी। पुत्र पिता इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंच...