बागपत, जुलाई 7 -- बागपत दिल्ली की नरेला मंडी से दाल लेकर मुजफ्फरनगर जा रहे ट्रक से सात बोरे दाल चोरी कर ली गई। ट्रक चालक का आरोप है कि ट्रक से दाल नैथला गांव के पास चलते ट्रक से चोरी की गई है। पीड़ित ने बागपत कोतवाली पर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। कसेरवा मुजफ्फरनगर के रहने वाले शौकिन ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार नासिर मलिक का ट्रक चलाता है। बताया कि गत चार जुलाई की रात वह दिल्ली की नरेला मंडी से 17 टन दाल लेकर मुजफ्फरनगर के लिए चला था। बताया कि जैसे ही वह निवाडा पुल पर पहुंचा, तो वहां खड़े कुछ लोगों ने उसे बताया कि आगे जाम लगा है। ट्रक लेकर नैथला गांव से निकल जाओ। वह उनकी बातों में आ गया और ट्रक को नैथला गांव की तरफ मोड़ लिया। बताया कि मार्ग संक्रीण होने के कारण ट्रक की स्पीड काफी कम थी। वह जैसे-तैसे हाइवे पर पहुंचा और वहां से...