वाराणसी, मार्च 22 -- मिर्जामुराद, संवाद। बंगलाचट्टी स्थित फ्लाइओवर पर शनिवार सुबह चलते ट्रक में आग लग गई। ट्रक में लदी लाखों की सैकड़ों लिथियम आयन बैटरियां जलकर नष्ट हो गईं। एटा के हमीरपुर निवासी बृजेश कुमार जोगेंद्र ट्रक से सोलर पैनल की बैटरियां लेकर गाजियाबाद से रांची जा रहा था। मिर्जामुराद स्थित बंगलाचट्टी फ्लाइओवर पर शनिवार सुबह प्रयागराज से वाराणसी तरफ जाते समय बैटरी में ही शार्ट सर्किट से ट्रक में आग लग गई। जब तक चालक को पता चला, आग बढ़ चुकी थी। चालक ने ट्रक फ्लाईओवर पर रोककर शोर मचाया। ग्रामीणों ने सबमर्सिबल पंप से किसी तरह आग पर काबू पाया। तबतक ट्रक बैटरियां जलकर नष्ट हो चुकी थीं। मौके पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने इसकी सूचना एनएचएआई को दी। पानी का टैंकर लेकर पहुंचे राजमार्ग प्राधिकरण के कर्मचारियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया...