औरैया, दिसम्बर 15 -- फफूंद। नगर के अछल्दा चौराहे से बाबरपुर जाने के लिए टेंपो में बैठी महिला के साथ चलती गाड़ी में चोरी की घटना सामने आई है। टेंपो से उतरते समय महिला को बैग से जेवरात और पर्स गायब होने का पता चला। पीड़िता ने चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दिबियापुर के कचहरी बाजार, स्टेशन रोड निवासी रागनी पत्नी अमित कुमार तिवारी ने बताया कि 20 नवंबर 2025 को दोपहर करीब एक बजे वह अपने बेटे और बेटी के साथ फफूंद के अछल्दा चौराहे से बाबरपुर जाने के लिए टेंपो में बैठी थीं। उन्हें इटावा जिले के थाना सहसों क्षेत्र के गांव हनुमानपुर में देवर की शादी में जाना था। बाबरपुर पहुंचने पर जब वह टेंपो से उतरीं, तब देखा कि उनके बैग से जेवरात और पैसों वाला छोटा पर्स चोरी हो चुका है। पीड़िता के अनुसार चोरी गए सामान में सोने की चार चूड़िय...