नई दिल्ली, जून 11 -- स्मार्टफोन को मिलने लगा नया अपडेट गूगल ने आखिरकार एंड्रॉयड रोलआउट करना शुरू कर दिया है। फिलहाल यह चुनिंदा स्मार्टफोन को ही प्राप्त हुआ है। इस साल के अंत तक इसे अन्य स्मार्टफोन्स के लिए भी रिलीज कर दिया जाएगा। एंड्रॉयड 16 में सबसे बड़ा बदलाव नोटिफिकेशन सिस्टम में हुआ है। अब यूजर फूड डिलीवरी और राइड ऐप्स से रीयल-टाइम में जानकारी पा सकेंगे, बिना बार-बार ऐप खोले।इसके अलावा फोन के माइक्रोफोन का उपयोग करके कॉल में बैकग्राउंड शोर से बच सकते हैं। साथ ही अब फोन में ही वॉल्यूम जैसी सेटिंग्स को कंट्रोल करने की सुविधा मिलेगी। नया एंड्रॉयड 16 नए मटीरियल 3 एक्सप्रेसिव डिजाइन के साथ आया है, जो कि एंड्रॉयड यूजर इंटरफेस को आकर्षित और इजी-टू-यूज बनाता है। आमतौर पर एंड्रॉयड अपडेट साल के अंत में आते हैं, लेकिन इस बार एप्पल के आईओएस 26 लॉ...