नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- व्हाट्सएप ने जोड़ा एक नया फीचर अब व्हाट्सएप पर चैट करना और भी मजेदार हो गया है। मेटा ने व्हाट्सएप में एक नया फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से यूजर अब खुद के मनपसंद कस्टम स्टिकर पैक बना सकते हैं। इस नए अपडेट के बाद यूजर बिना किसी थर्ड पार्टी एप के स्टिकर डिजाइन, सेव और शेयर कर सकते हैं। साथ ही स्टिकर को फोल्डर में ऑर्गनाइज भी किया जा सकेगा। ऐसा करने से सही स्टिकर को ढूंढना आसान रहेगा। सबसे खास बात यह है कि अब यूजर चाहें तो पूरा स्टिकर पैक एक साथ भेज सकते हैं, सिर्फ एक-एक स्टिकर नहीं। यह सुविधा अब एंड्रॉयड और आईओए दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...