नई दिल्ली, जुलाई 8 -- बिना इंटरनेट के,अब ब्लूटूथ से चैटिंग करें अब बिटचैट से बिना इंटरनेट भेज सकेंगे संदेश 'एक्स के को फाउंडर जैक डोर्सी ने आईफोन यूजर्स के लिए नया मैसेजिंग ऐप बिटचैट लॉन्च किया है। इस ऐप से अब बिना इंटरनेट के भी लोग संदेश भेज सकेंगे। बस उसके लिए ब्लूटूथ एक्टिव करना होगा। आमतौर पर ब्लूटूथ 100 मीटर के दायरे को कवर करता है ऐसे में यूजर्स 100 मीटर के दायरे में संदेशों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। हालांकि डोर्सी ने 300 मीटर तक संदेश भेज सकने का दावा किया है। गूगल भारत में नया एआई मोड लाया गूगल भारत में नया एआई मोड लेकर आया है। यह सुविधा एआई संचालित प्रतिक्रियाएं प्रदान करेगी। इस एआई मोड पर यूजर्स को विस्तृत प्रश्नों के अधिक विस्तार से उत्तर मिल सकेंगे। यह आपको कई तरह के विषयों का पता लगाने और जटिल चीजों को सीखने में मदद कर सकता...