नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- ब्लेंड में एक साथ मिलकर देख सकेंगे रील्स इंस्टाग्राम ने एक नया शानदार फीचर ब्लेंड लांच किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स एक साथ मिलकर रील्स का खास कलेक्शन देख सकते हैं, जो इंस्टाग्राम खुद आपके और आपके दोस्त की पसंद के हिसाब से सजाएगा। आप अपने किसी दोस्त को ब्लेंड का निमंत्रण भेज सकते हैं। जैसे ही आपका दोस्त उस निमंत्रण को स्वीकार करेगा, आपके दोनों के लिए एक प्राइवेट कस्टमाइज्ड फीड बन जाएगी। इसमें वो रील्स दिखेंगी जो आप दोनों की पसंद और इंस्टाग्राम पर एक्टिविटी पर आधारित होंगी। इस फीचर का इंटरफेस बिलकुल डीएम चैट की तरह होगा। जब आप ब्लेंड में कोई रील देखेंगे तो ये भी लिखा आएगा कि यह रील किस दोस्त के लिए सजेस्ट की गई है। ------- एक्सबॉक्स गेमर्स को मिलेगा स्मार्ट डिजिटल दोस्त माइकरोसॉफ्ट अब गेमिंग की दुनिया में आर्टिफ...