प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 11 -- प्रतापगढ़। सोशल मीडिया पर काली और सफेद रंग की स्कॉर्पियो का गेट खोलकर युवकों स्टंट करने की फोटो वायरल हुई है। वायरल फोटो में युवकों के चलती स्कॉर्पियो का गेट खोलकर स्टंट करने का दावा किया गया है। हालांकि हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने मामले की जांच यातायात निरीक्षक को दी है। यातायात निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि स्कॉर्पियो कहां चल रही है उसका लोकेशन जिले में ट्रेस नहीं हो रहा है। स्कॉर्पियो का नंबर नहीं दिख रहा है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...