आगरा, दिसम्बर 29 -- बिजलीघर से सवारियां उतारकर ईदगाह डिपो लौट रही रोडवेज बस में सोमवार को प्रतापुरा चौराहे के पास अचानक आग लग गई। बस से धुआं उठता देख चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन को सड़क किनारे रोक दिया और 112 नंबर पर सूचना दी। कुछ ही देर में पीआरवी की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। बस से धुआं निकलता देख आसपास अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए यातायात भी ठप हो गया। गनीमत रही कि हादसे के समय बस में कोई सवारी मौजूद नहीं थी, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। बस में केवल चालक और परिचालक ही सवार थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं। आरएम वीपी अग्रवाल ने बताया कि बस ईदगाह डिपो की थी और राजखेड़ा से लौट रही थी। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है। मामले की जांच की जा रही ...