मथुरा, जनवरी 26 -- मथुरा-दिल्ली हाइवे पर अलवर पुल के समीप शनिवार दोपहर दिल्ली की ओर जा रहे मैजिक टैंपो में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इसके चलते हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने दमकल की मदद से आग बुझवा मैजिक लोडिंग वाहन को एक ओर करा वाहनों को आवागमन सुचारू कराया। शनिवार दोपहर लोडिंग मैजिक टैंपो गोवर्धन चौराहे की ओर से गत्ता लाद कर दिल्ली की ओर जा रहा था। करीब 12:30 बजे अलवर पुल पर चढ़ते ही उसमें लदे गत्ते में अचानक आग लग गयी। इसकी जानकारी होने पर चालक ने मैजिक को रोड किनारे रोक कर उतर गया। वाहन में आग लगते देख इस रूट पर यातायात थम गया। सूचना मिलने पर हाइवे में तैनात उप निरीक्षक रोहन कुचालिया पुलिस टीम के साथ पहुंच गये और दमकल बुलाई। दमकल ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया। इसके चलते करीब आधा घंटे तक जाम लगने से राहगीरों को असुविधा का सामना ...