लोहरदगा, मई 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के कचहरी मोड़ के समीप बुधवार देर शाम एक चलती केटीएम बाइक में आग लग गयी। बाइक चालक फौरन बाइक खड़ी कर आग बुझाने लगा। वहीं स्थानीय लोगों ने भी मोटरसाइकिल में लगी आग बुझाने में सहयोग किया, तब कहीं जाकर मोटरसाइकिल के आग पर काबू पाया जा सका। मगर तब तक मोटरसाइकिल जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुकी थी। जानकारी अनुसार बड़की चांपी निवासी बाइक चालक केटीएम बाइक पर सवार हो लोहरदगा से वापस बड़की चांपी लौट रहा था। इसी क्रम में कचहरी मोड़ के समीप चलती बाइक में आग लग गई। युवक ने फुर्ती से मोटरसाइकिल से कूद कर अपने आप को सुरक्षित किया और मोटरसाइकिल खड़ा करते हुए आग बुझाने का प्रयास करने लगा। आग तब तक भड़कती रही जब तक टंकी से पूरा पेट्रोल जल कर समाप्त नहीं हो गया। घटना की सूचना के बाद पहुंची सदर थाना पुल...