रामपुर, नवम्बर 24 -- नगर के मोहल्ला भट्टीटोला निवासी दिवंगत मुन्ने मियां की पत्नी बेबी 65 रविवार की शाम करीब छह बजे बरेली जिले के कस्बा शीशगढ़ से दवाई लेकर बाइक से घर लौट रहीं थीं। बाइक मोहल्ले का ही युवक शाबेज चला रहा था। सभासद मोहसिन खान के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में बिलासपुर शीशगढ़ रोड स्थित ग्राम बेगमाबाद के पास अचानक महिला चक्कर आने की वजह से चलती बाइक से नीचे सड़क पर गिर गईं। महिला के गिरते ही मौके पर तमाम लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। उन्हें नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...