हजारीबाग, फरवरी 11 -- इचाक, प्रतिनिधि। इचाक बाजार में एक चलती मोटरसाइकिल में आग लग गयी। परंतु मोटरसाइकिल सवार युवक बाल बाल बच गया। चलती बाइक में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना सोमवार दो बजे की है। लोगों ने बताया कि पल्सर मोटरसाइकिल पर एक युवक जा रहा था ग्रामीण बैंक के सामने जैसे ही वह आया कि अचानक गाड़ी में आग लग गयी। मोटरसाइकिल सवार उतरकर भाग गया। बगल में चना झंगरी बेचने वाले लोग और दुकानदारों की सूझबूझ से आग पर काबू पाई गई। चना झंगरी बेचने वाले किसानों ने अपनी बाल्टी की पानी डालकर आग को बुझाया। जिससे बड़ा हादसा होते होते बच गया। युवक ने बताया कि ढाई सौ किलो मीटर सफर कर आ रहे हैं पर वह अपना परिचय नहीं बताया। दुकानदार विनित पुषोत्तम ने बताया कि गनीमत यह थी घटना के वक़्त बाज़ार में जाम नहीं लगा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...