बुलंदशहर, नवम्बर 10 -- खुर्जा के सीकरी गांव निवासी विवेक ने बताया कि वह दिल्ली स्थित निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। रविवार की सुबह अपने दोस्त आदित्य के साथ बाइक पर सवार होकर घर आ रहे थे। जब वह शिकारपुर मार्ग पर बगराई कट के पास पहुंचे। तभी तेज धमाके के साथ इंजन में आग लगने लगी। विवेक व आदित्य बाइक से कूद गए। बाइक सड़क पर गिर गई और तेजी से जलने लगी। इसके बाद राहगीरों की मदद से अपने घर पहुंचे। स्थानीय पुलिस का कहना है कि घटना में किसी को चोट नहीं लगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...