रायबरेली, जून 24 -- हरचंदपुर,संवाददाता। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर मंगलवार को चलती बाइक में अचानक आग लग गई। बाइक सवार ने कूदकर किसी तरह से जान बचाई। पलक झपकते ही बाइक आग का शोला बन गई। गांव के लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। तब तक बाइक आग की भेंट चढ़ चुकी थी। मंगलवार की शाम के समय टांडा गांव के समीप रायबरेली की ओर जा रही बाइक में अचानक आग लग गई। बाइक में आग लगते ही सवार युवक ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना में बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई। थाने के एसएसआई चक्रधन पांडे ने बताया कि मिल एरिया थाने के प्रेम राजपुर गांव के रहने वाला युवक आसाराम पुत्र मातादीन बाल-बाल बच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...